News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के देवबंद रोड स्थित शिव शक्ति भुवन फेक्स नामक पैकिंग कटृे बनाने की फैक्ट्री है, उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में अचानक लगी आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग का विकराल रूप देखते हुए आसपास की दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। आधा दर्जन से अधिक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts

वैदिक मंत्रों और परम्पराओं के साथ शीतकाल के लिए  बंद हो गए बदरीनाथ धाम के कपाट

Anup Dhoundiyal

भाजपा के कर्म खराब हैं, अब फल मिलना तयः हरीश रावत

Anup Dhoundiyal

दो दिन बाद गोविदघाट में हाइवे खुला

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment