देहरादून। गढ़-जन मंच समिति देहरादून द्वारा 20 जनवरी को समिति का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि गढ़-जन मंच समिति देहरादून की स्थापना 20 जनवरी 2019 को हुई थी। प्रत्येक वर्ष 20 जनवरी को समिति द्वारा स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों जैसे स्वच्छता अभियान, अपनी गढ़वाली-कुमांऊनी संस्कृति एवं भाषा बोली इत्यादि का संरक्षण अपने रीति-रिवाजों के अनुरूप किया जाता है। पत्रकार वार्ता में समिति के पदाधिकारी सुरेशानन्द ढौंडियाल (संरक्षक), गबर सिंह रावत (संरक्षक), मनवर सिंह नेगी (अध्यक्ष), सुनील नौटियाल (सचिव), शिवचरण भण्डारी (कोषाध्यक्ष), सतीश रावत (सह सचिव), आचार्य चन्द्र प्रकाश मंमगाई, दिनेश चन्द्र रतूड़ी, कै० बच्चन सिंह नेगी, दयाल सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह बड़वाल, विजय कठैत आदि उपस्थित रहे।