News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

नागा संन्यासियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना

हरिद्वार। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के अभिषेक के लिए जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों का जत्था उत्तराखंड के समस्त तीर्थो के पवित्र जल कलशों के साथ हर की पैड़ी पर मां गंगा तथा दक्ष प्रजापति पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अयोध्या के लिए रवाना हो गया।
शनिवार की  सुबह जय श्री राम, हर हर महादेव के जय घोष के साथ नागा संन्यासी आनंद भैरव व हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया देवी की पूजा अर्चना कर अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेश पुरी, मुख्य पुजारी श्रीमंहत सुरेशानंद सरस्वती के नेतृत्व में नागा संन्यासियों का जत्था हर की पैड़ी पहुंचा। जहां मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्ध अभिषेक कर पवित्र गंगाजल से कलश भरा। इसके साथ ही उत्तराखंड के समस्त तीर्थों से लाये जल से पूरित कलश का भी पूजन किया गया। यहां से पवित्र कलशों को लेकर नागा सन्यासी दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल पहुंचे तथा भगवान शिव का अभिषेक कर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की।

Related posts

शीतकाल में पर्यटकों के लिए 31 अक्तूबर से बंद होगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

Anup Dhoundiyal

राजस्थान के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सीएम से की भेंट

Anup Dhoundiyal

पी0आर0एस0आई0, देहरादून चैप्टर के नये अध्यक्ष बने अमित पोखरियाल 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment