उत्तरप्रदेश

स्काउट गाइड की मंडलीय भव्य रैली

शामली/कांधला-खंड विकास क्षेत्र के गांव खंद्रावली के बाबू जवान सिंह इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की मंडलीय रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली को एसपी डाक्टर अजयपाल शर्मा ओर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने हरीं झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
खंड विकास क्षेत्र के गांव खंद्रावली के बाबू जवान इंटर कालेज में रविवार को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मंडलीय रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ एसपी डाक्टर अजयपाल शर्मा ओर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के बाद तीनों जिले के स्काउट ओर गाइड ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर एसपी डाक्टर अजयपाल ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब जीवन का निश्चित उद्देश्य बनाकर उसके अनुसार प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन ओर धैर्य का बड़ा महत्व है। पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने स्काउट गाइड को परिश्रम से अपना कर्त्तव्य करने की प्रेरणा दी। जनपद मुजफ्फरनगर के जिला मुख्य विकास अधिकारी शिव कुमार यादव व शामली के जिला मुख्य विकास अधिकारी ब्रजेश कुमार वशिष्ठ कालेज के प्रधानाचार्य हीरा सिंह, जिला आयुक्त स्काउट प्रवीण कुमार, डाक्टर रूचिता ढाका, अमित मलिक, रामकुमार सहित आदि मौजूद रहे।

Related posts

मन्दिर में गाय के अवषेश डालने पर भाजयुमो की घोर निंदा

News Admin

मेरठ में 29 दिसम्बर को मनाया जायेगा राजेश खन्ना का बर्थ डे,

News Admin

सीएम ने किया 52 करोड़ 37 लाख रु. की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment