हरिद्वार। शारदीय पूर्णिमा पर हर की पैड़ी घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कई दिनों के बाद घाट पर चहल-पहल देखने को मिली। शारदीय पूर्णिमा स्नान के लिए सबसे अधिक राजस्थान के श्रद्धालु पहुंचे। ठंड के चलते यात्रियों की आवाजाही पिछले कुछ समय से बेहद कम हो गई है, लेकिन आज शारदीय पूर्णिमा के चलते एक बार घाट पर चहल-पहल नजर आई।