खटीमा। जनपद के खटीमा के सुरई वन रेंज के भारामल बाबा हत्याकांड मामले में चश्मदीद गवाह सेवादार नन्हे बाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई है। जिससे हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर हर पहलुओं की जांच में जुट गई है। गौर हो कि बीती 5 जनवरी को भारामल बाबा मंदिर के महंत हरि गिरि महाराज और उनके सेवादार रूप सिंह की हत्या कर दी गई थी। उस समय आश्रम में सेवादार नन्हे बाबा भी मौजूद थे। जो हमलावरों के हमले से बाल-बाल बच गए थे। जो उस हत्याकांड के मुख्य गवा थे। वहीं, सेवादार की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सेवादार नन्हे बाबा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। जहां दो डॉक्टरों की टीम ने सेवादार का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की मानें तो सेवादार नन्हे बाबा की मौत का कारण डूबना है। फिलहाल, पुलिस घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है।