News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सेलाकुई क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम को जारी रखते हुए टीम ने अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया। टीम द्वारा सेंट्रल होप टाउन सेलाकुई में सक्षम गेस्ट हाउस के नजदीक जमानपुर में श्री जुयाल के द्वारा 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली गई थी, जिसे एसडीएम के आदेशानुसार आज ध्वस्त करा दिया गया।
दिनेश लामा द्वारस थापा रोड सेलाकुई में तीन बीघा में कि गयी अवैध प्लाटिंग को एसडीएम के आदेशानुसार ध्वस्त कराया गया। सेलाकुई में ही रामगढ़, सुधनिवाला में राजीव सरकार द्वारा 20 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली गयी थी। उपरोक्त को भी एसडीएम के आदेशानुसार ध्वस्त किया गया। बहादुरपुर रोड सेलाकुई में कपिल कुमार द्वारा भी 20 बीघा में अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिसे भी एसडीएम के आदेशानुसार ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभिय जितेंद्र मौर्य व युगांत रावत, सुपरवाइजर अमर लाल भट्ट व पुलिस बल मौजूद रहे।

Related posts

कार्यशाला में सड़क, रेल, सुरंग निर्माण के लिए भूगर्भीय तथ्यों पर की गयी चर्चा

Anup Dhoundiyal

स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रभावी संचालन को मुख्य सचिव ने जनभागीदारी, जागरूकता, व एडवोकेसी के निर्देश दिए

Anup Dhoundiyal

छोटे व्यवसायियों को लोन के बजाय आर्थिक अनुदान दिये जाने की मांग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment