News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सेवादारों ने घांघरिया तक निरीक्षण किया

देहरादून। गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सेवादार आज घांघरिया तक निरीक्षण करके आये। गोविंद घाट से सात किलोमीटर दूरी से बर्फ बिछी हुई है और 2 से 3 फिट बर्फ है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि श्री हेमकुण्ट साहिब में भी पाँच छह फुट बर्फ होगी।
इस वर्ष अभी तक की यह सबसे अधिक बर्फबारी है जिससे बहुत राहत मिली है। समय पर बर्फ बारी होना घटते ग्लेशियर के लिये अति आवश्यक होता है। उम्मीद करते हैं कि यदि इस वर्ष और बर्फ भी अभी पड़ जाती है तो यात्रा की तैयारी के लिए रास्ता खोलने के समय भारतीय सेना को खुला मौसम मिलेगा और यात्रा भी समय से शुरू की जा सकेगी। अभी यात्रा खोलने की तिथि सरकार एवं ट्रस्ट ने निश्चित नहीं की है।

Related posts

चारधाम यात्रा पर संशय के बादल

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

Anup Dhoundiyal

वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, स्कूटी सवार घायल

News Admin

Leave a Comment