News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भाजपा कार्यालय कूच करते एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

देहरादून। कांग्रेस के बैंक अकांउट फ्रीज करने के विरोध में शनिवार को एनएसयूआई द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय कूच किया गया। जिन्हे पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी के साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आयी है। जिन्हे बाद में डालनवाला कोतवाली लाकर छोड़ दिया गया। इस दौरान डालनवाला कोतवाली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी के नेतृत्व में आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के बैंक अकांउट प्रफीज करने के विरोध में भाजपा प्रदेश कार्यालय कूच किया गया। जिन्हे पुलिस द्वारा बैरकेडिंग कर फाउण्टेन चैक पर रोक दिया गया। इस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा वहीं पर सरकार का पुतला जलाने का प्रयास किया गया। जिन्हे पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हो गयी। जिसमें जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी सहित अन्य कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के ठीक पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं भारतीय यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट प्रफीज करना निंदनीय है यह लोकतंत्र की हत्या करना जैसा है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार पूर्णतः आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए डरी हुई है , हमारी मांग यही है की फ्रीज किए गए बैंक अकाउंट्स को जल्द से जल्द सुचारू रूप से पुनः संचालित किया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी, पूर्व महानगर महासचिव हरजोत सिंह, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष सक्षम यादव व प्रांजल ने गिरफ्तारी दी। जिसके बाद उन्हे डालनवाला कोतवाली लाया गया। जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हीरा सिंह बिष्ट, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, अनिल नेगी, महिला कांग्रेस से नजमा खान, आशा मनोरमा डोबरियाल एवं निधि नेगी चोटिल युवाओं का हाल पूछने डालनवाला कोतवाली पहुंचे जहां एनएसयूआई युवाओं को औपचारिकताओं के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा रिहा कर दिया गया।

Related posts

निराशा और हताशा का परिणाम है कांग्रेस के अमर्यादित बोलः चौहान

Anup Dhoundiyal

कुम्भ मेला 2021एम्पावर्ड कमिटी की बैठक

News Admin

ईरान-पाकिस्तान से आये ट्ड्डिी दल को देखते हुए प्रदेश के कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment