उत्तराखण्ड

Independence Day 2023: उत्तराखंड में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा फहराया.

Independence Day 2023: उत्तराखंड में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाओं का ऐलान किया. सीएम धामी ने ‘खनिज प्रसंस्करण पोर्टल’ का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से भवन निर्माण सामग्री को सालभर लोगों के घरों तक पहुंचाना है. इसके अलावा सीएम ने दुर्गम इलाकों में गर्भवती महिलाओं को एयरलिफ्ट करने के लिए ‘मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा सुरक्षा योजना’ जैसी कई घोषणाएं की.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों को पाठय पुस्तकें हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों में निःशुल्क उपलब्ध कराने का ऐलान किया. उन्होंने राज्य के प्रमुख चौराहों और सड़कों का नामकरण राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों, साहित्यकारों और महान विभूतियों के नाम पर करने के साथ-साथ राज्य में एकल और निराश्रित महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ शुरू करने की भी घोषणा की.

युवाओं पर लगे केस वापिस लेगी सरकार

आजादी की 77वीं सालगिरह के मौके पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार ऐसे युवाओं पर लगे मुकदमों को वापिस लेगी, जो ‘अग्निवीर योजना’ का विरोध प्रदर्शन में शामिल थे और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या स्कूल एवं कालेजों में पढ़ाई कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल एवं कुमाउं, दोंनों क्षेत्रों में एक—एक पर्वतीय शहर को ‘मॉडल सिटी’ के रूप में विकसित करने का ऐलान किया. सीएम ने मजदूरों के बच्चों के लिए मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या में वृद्धि करने की भी घोषणा की. उन्होंने विकासनगर क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीन नगर ‘हरिपुर’ का ऐतिहासिक और पौराणिक स्वरूप बहाल करने तथा प्रदेश में राष्ट्रीय जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन करने का ऐलान किया.

 

एकलव्य स्कूलों की संख्या में होगी बढ़ोत्तरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत गांव के जनजातीय इलाकों में ‘एकलव्य स्कूलों’ की संख्या में वृद्धि करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा तथा एक से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए प्रतियोगियों के कारण रिक्त हुए पदों पर प्रतीक्षा सूची के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योगों तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा इनके उत्पादों की बिक्री हेतु ‘यूनिटी मॉल’ स्थापित की जाएगी. धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आज पहले से कहीं अधिक संगठित, सशक्त और सुरक्षित हो रहा है.

केदारनाथ पुनर्निर्माण तथा अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए धामी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में केंद्र ने उत्तराखंड में एक लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं. उत्तराखंड के विकास के लिये पूर्ण रूप से समर्पित रहकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाने तथा देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाने जैसे कई काम तेजी से किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता को भी जल्द लागू किया जाएगा.

 

 

Related posts

15 वर्षाें में पहली बार पेयजल विभाग के कार्मिकों का बैकलॉक समाप्त किया जाएगाः चुफाल

Anup Dhoundiyal

गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं विकास के लिए तीन माॅडल काॅलेज एवं एक व्यवसायिक काॅलेज बनेगा

Anup Dhoundiyal

कार खाई में गिरी, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment