News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पौड़ी में मतदाता जागरूकता मेले का मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया शुभारंभ

पौड़ी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम द्वारा पौड़ी के प्रेक्षागृह में मतदाता जागरूकता मेला (स्वीप मेला) का शुभांरभ किया गया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों व सामान्य जनमानस से मतदान की शपथ दिलाते हुए सभी को अनिवार्य रूप से अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बी0वी0 आर0सी0 पुरूषोतम की अध्यक्षता में जनपद में स्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में वार्ता की गयी।
उन्होंने आगामी चुनाव के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के सुझाव आमंत्रित किये तथा उनकी क्वैरी का समाधान किया। इस दौरान जनपद में लोकसभा चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करवाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से स्वस्थ्य पहल करने की अपील करते हुए कहा कि सभी प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को मतदान प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाने के लिए उस पर अमल किया जायेगा। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चैहान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय तथा राजनीतिक दलों से कमल रावत, ओपी जुगरान, राजेंद्र राणा, त्रिलोक रावत, राजेंद्र सिंह रावत सहित अन्य उपस्थित थे।
इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी की टीम जनपद पौड़ी के मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को जांचा तथा संबंधित नोडल से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाओं से संतुष्टी व्यक्त करते हुए निर्धारित समय में सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चैहान, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

टीएचडीसी इंडिया के एमडी ने हाइड्रोपावर और सततता पर आईकोल्ड को संबोधित किया

Anup Dhoundiyal

प्रदेश के प्रत्येक परिवार तक स्वास्थ्य सुविधाओं का पहुंचेगा लाभः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment