News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

ताश के पत्तों से पैसा कमाने का कर रहे थे खेल, दून पुलिस ने दबोचा

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यम से सूचना मिली कि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत राजाराम विहार में एक फ्लैट में कई लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा राजाराम विहार में राज रेजिडेंसी के बगल में स्थित एक फ्लेट में दबिश दी गई तो फ्लैट के कमरे में 13 व्यक्तियों को ताश के पत्तों से हार-जीत के बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पाया गया। पुलिस द्वारा मौके से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पुलिस टीम को 2,45,000 रूपये (दो लाख पैंतालीस हजार रूपये) नगद व 02 ताश की गड्डी बरामद हुई। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायपुर में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय सिहं पुत्र एल0एस0 नेगी निवासी लेन न0 14 नालापानी एजुकेशन डिपार्टमेंट, तरला आमवाला रायपुर, उम्र 42 वर्ष, राजीव कुमार पुत्र धनराज नि0 मन्दाकिनी विहार म0न0 27 सहस्त्रधारा रोड़ रायपुर, उम्र-58 वर्ष, भरत शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा नि0 मन्दाकिनी विहार म0न0 32 सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून, उम्र 48 वर्ष,
पवन कुमार पुत्र कुंवर सेन नि0 नानकबाड़ा विष्णुघाट हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष, मनोज साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी पुत्र 116 मच्छी बाजार कोतवाली देहरादून, उम्र 46 वर्ष, विकास शेठी पुत्र प्रदीप शेठी त्ध्व् पीठ बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 33 वर्ष, अभिषेक अधलरखा पुत्र कमल अधलरखा त्ध्व् सांई लोक जी0एम0एस0 रोड़ बंसत विहार देहरादून उम्र 28 वर्ष, अमित कुमार पुत्र एस0के0 कुमार नि0 48 लेटन रोड़ डज्ञच् कालेज नियर दून अस्पताल उम्र-42 वर्ष, अजीत कुमार पुत्र वीर सिहं नि0 लेन न0 9 एकता विहार रायपुर दे0दून0 उम्र 33 वर्ष, अमरदीप मालवा पुत्र स्व. कृष्ण चन्द मालवा नि0 चूना भट्टा रायपुर रोड़ देहरादून, उम्र-35 वर्ष, विक्की मारवाह पुत्र रामलाल मरवाह 22 डाडीपुर मौहल्ला मच्छी बाजार कालनी मंदिर के पास कोत0 देहरादून, उम्र 48 वर्ष, सर्वेश कुमार पुत्र दारिका प्रसाद नि0 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष, जतिन गुलाटी पुत्र स्व. जसबीर सिहं नि0 109 मन्नूगंज मच्छी बाजार देहरादून उम्र 34 वर्ष शामिल हैं।

Related posts

गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने को देहरादून में प्रारंभ हुई भव्य गौकथा

Anup Dhoundiyal

पिथौरागढ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

Anup Dhoundiyal

खनन निदेशक को बंधक बनाकर रंगदारी मांगने के मामले में यूकेडी नेता मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment