News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने खेल विभाग की समीक्षा की

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विधानसभा भवन में खेल विभाग के साथ पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुकिीरेती टिहरी तथा इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हल्द्वानी में लाइटिंग के कार्यों की समीक्षा की। सीएस राधा रतूड़ी ने पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुनि की रेती में बहुउद्देशीय भवन को पहाड़ी वास्तुकला से निर्मित एवं सुसज्जित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हाई डेफिनिशन टेलीविजन प्रसारण के लिए डीएमएक्स इंटीग्रेटेड एलईडी फ्लड लाइट की एसआईटीसी के कार्यों की भी समीक्षा की।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने खेल विभाग को राज्य में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्यों को मिशन मोड पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सीएस ने कहा कि राज्य में विकसित खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्तराखण्ड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के साथ ही भविष्य में दीर्घ अवधि तक राज्य के खिलाड़ियों तथा युवाओं को लाभान्वित करेगा। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव अरविन्द सिंह हयांकी, अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे तथा जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित खेल एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई

Anup Dhoundiyal

सुषमा स्वराज उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य भी रही थीं

News Admin

भारतीय व्यापार मंडल की उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का गठन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment