Breaking उत्तराखण्ड

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भारतीय जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष व जम्मू कश्मीर को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प पत्र पढ़कर राष्ट्रीय एकता व स्वदेशी अपनाने की प्रतिज्ञा भी ली गई।
   भारतीय जनता पार्टी के वर्ष भर में आयोजित होने वाले छरू प्रमुख कार्यक्रमों में डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस श्रद्धांजलि  कार्यक्रम में आज प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार ने कहा कि आज समस्त भाजपा परिवार की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि  कश्मीर से धारा 370 व 35 ं हटाकर श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा दी गई है। डा मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता के लिए जम्मू कश्मीर में दो निशान, दो प्रधान ,दो विधान नही चलेंगे का नारा देकर उसके खिलाफ लड़ते लड़ते देश के लिए अपना बलिदान दिया। उनके उस सपने को भाजपा सरकार ने पूरा किया है ।श्री कुलदीप कुमार ने कहा डॉ मुखर्जी अखंड भारत की कल्पना करने वाले राजनेता थे।उन्होंने ही कश्मीर में  प्रवेश के लिए परमिट व्यवस्था का विरोध कर इन्नरलाइन परमिट व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन कर इस प्रथा को समाप्त कराया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजपुर विधायक खजान दास ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  एक सच्चे राष्ट्रभक्त के साथ  मानवता के सच्चे उपासक भी थे ।उन्होंने कहा कि प्रखर वक्ता व चिंतक डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता रखकर अपने जीवन को  राष्ट्रसेवा एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित कर दिया था।साथ ही  श्री खजान दास जी ने कहा कि डॉ मुखर्जी  एक  महान शिक्षाविद होने के साथ राष्ट्र चिंतक पुरुष रहे। राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रवाद से ओतप्रोत की भावनाओं के फलस्वरूप ही  उन्होंने देश मे राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ाने के लिए राजनीतिक दल के रूप में  भारतीय जनसंघ की स्थापना की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता व स्वदेशी की शपथ प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी ने किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन, ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं, प्रदेश मंत्री आदित्य चैहान, मधु भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता,  विनय गोयल, विपिन कैंथोला, नवीन ठाकुर, सह मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान, कमलेश उनियाल, सुनील सैनी, सहकारी बैंक फेडरेशन के प्रदेश चेयरमेन दान सिंह रावत डॉ आदित्य कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

उत्‍तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,अब तीसरे बच्चे पर नहीं मिलेगा मातृत्व अवकाश

Anup Dhoundiyal

विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ याचिकाओं पर की जनसुनवाई

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को लोकपर्व इगास-बग्वाल की बधाई दी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment