News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पज्याणा में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम

चमोली। पज्याणा गांव में 8 मार्च को महाशिवरात्रि होने के कारण शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और महिला सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में महिला मंगल दल पज्याणा, ब्लॉक प्रमुख शशी सौंरियाल और ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ने शिरकत की। इसी बीच महिला मंगल दल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कारगिल शहीद कृपाल सिंह रावत की वीरांगना विमला देवी को भी सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंगलदल द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम में मटकोट, ढांगा डुंगरी, कोठार, गांवली, बुखाली, कुंजापानी और कुलागाड़ के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न परंपरागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किए. जिसमें झूमेलो, चांचड़ी, लोकगीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका अंजना रावत ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर समाज को नई दिशा देने को आवश्यक बताते हुए महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं को मजबूती के साथ पुरुष से कंधा मिलाकर साथ चलने का आह्वान किया। वहीं, ब्लॉक प्रमुख शशी सौंरियाल ने महिलाओं का सम्मान करने, बेटा-बेटी को समान शिक्षा देने और किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने जैसी शिक्षा देकर जागरूक किया गया।

Related posts

ग्रामीणों ने पौड़ी विधायक को दिखाए काले झंडे

Anup Dhoundiyal

तेजतर्रार IAS रणवीर सिंह चौहान ने संभाला सूचना महानिदेशक का पदभार, कहा पत्रकार हितों के लिए प्राथमिकता के आधार पर होगा कार्य

Anup Dhoundiyal

बिजली चोरी में जेई और एसएसओ सस्पेंड, एक की सेवा समाप्त

News Admin

Leave a Comment