News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफीः सचिवालय वॉरियर्स और पैंथर्स की जीत

देहरादून। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड रायपुर देहरादून में आज पहला मैच  सचिवालय वॉरियर्स  एवम सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया। सचिवालय बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वॉरियर्स टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में ओवरों में कुल 136 रनो पर ऑल आउट हो गई। पवन असवाल ने 32, जितेंद्र ने 23 रन बनाए। सचिवालय बुल्स की तरफ से गेंदबाजी में नरेंद्र ने 5  विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स की टीम कुल 18 ओवरों में 114 रन पर ऑल आउट हो गई। नवीन ने 25, विकी ने 21 एवम सुधांशु ने 19 रन बनाए। अजीत ने 4, जितेंद्र ने 2 विकेट लिए। सचिवालय वॉरियर्स ने मैच 22 रन से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच नरेंद्र  को और मैन ऑफ द मैच अजीत शर्मा को दिया गया।
बलूनी ग्राउंड में आज का दूसरा मैच पैंथर्स एवम रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 187 रन बनाए। अमित नेगी ने तूफानी 50 एवम अंकुश ने 40 रन बनाए। मुकुल पांडे एवम प्रदीप आगरी ने 2-2 विकेट लिए।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 18.2 ओवर में 147 रनो पर ऑल आउट हो गई। प्रदीप आगरी ने 69 और सूर्य प्रताप ने 21 रन बनाए। अंकुश बिजलवान ने 4 विकेट लिए। इस तरह पैंथर्स ने 40 रन से मैच जीत लिया।  मैन ऑफ द मैच अंकुश को और फाइटर ऑफ द मैच प्रदीप आगरी को दिया गया। उद्घाटन समारोह में अनिल जोशी, अध्यक्ष, सचिवालय क्रिकेट क्लब, राजेंद्र रतूड़ी, सचिव, क्रिकेट क्लब, विनोद शर्मा, गणेश नौटियाल, मनोज, रवि, अतुल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

पीसीसी अध्यक्ष ने ’राजभवन घेराव’ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

Anup Dhoundiyal

जनपद भ्रमण के दौरान महाराज करेंगे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Anup Dhoundiyal

मुंबई का स्ट्रीट फूड, जेब और जीभ के अनुकूल

News Admin

Leave a Comment