News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

आदि कैलाश की यात्रा 13 मई से शुरू

नैनीताल। भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम आगामी 13 मई से आदि कैलाश यात्रा शुरू करेगा। केएमवीएन की ओर से पहली बार टनकपुर से भी सड़क मार्ग से आदि कैलाश की यात्रा शुरू होगी। इससे पहले यात्री काठगोदाम से आदि कैलाश की यात्रा करते रहे हैं। आदि कैलाश यात्रा के लिए अभी तक 210 श्रद्धालुओं ने कुमाऊं मंडल विकास निगम में बुकिंग कराई है। इसमें टनकपुर से आदि कैलाश के लिए पांच बुकिंग हुुई है। पिछले साल 315 श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश की यात्रा की थी।केएमवीएन की ओर काठगोदाम से आदि कैलाश की यात्रा आठ दिन में पूर्ण होती है। इससे श्रद्धालुओं को कैंची, जागेश्वर, पाताल भुवनेश्वर समेत अन्य मंदिरों के भी दर्शन कराए जाते हैं लेकिन पहली बार इस साल टनकपुर से सड़क यात्रा से श्रद्धालु चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश की यात्रा पांच दिन में कर पाएंगे। टनकपुर से यात्रा करने पर तीन दिन का समय बचेगा।

Related posts

सहकारी बैंक एनपीए को कम करने की दिशा में प्रयास करेंः सीएम  

Anup Dhoundiyal

हरदा राज मे मंडुआ झंगोरा पर चले भाषण और दूसरी ओर खनन, आबकारी को मिला प्रोत्साहनः चौहान

Anup Dhoundiyal

डीएम ने चंद्रभागा नदी के किनारे बसी अतिवृष्ठि प्रभावित बस्तियों का निरीक्षण किया  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment