देहरादून। भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पथरियापीर, नेशविला रोड, में सामाजिक समरसता सम्मेलन में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एस सी, एस टी, मलिन बस्तियों में निवासरत समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।
लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि मोदी जी ने गरीबों के लिए खाद्यान्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, रेडी-फेरी वालों को सहयोग समेत अनेक योजनाओं के माध्यम से भारत सरकार ने दलित एवं पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने का कार्य किया है। केंद्र सरकार सदैव पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोदी जी द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यो से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों से लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी को अपना अमूल्य समर्थन और वोट करने की अपील की।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, लोकसभा चुनाव संयोजक विनय रोहिला, सह संयोजक शैलेंद्र बिष्ट, मसूरी विधानसभा प्रभारी कमली भट्ट, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, निर्वतमान मेयर सुनील गामा, बीपी मकवाना, जय पाल वाल्मीकि, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, बबिता, ज्योति कोटिया, विशाल, भूपेन्द्र कठैथ, सुरेंद्र राणा, वीरेंद्र रावत एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
previous post