News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

उपचार के दौरान महिला दारोगा की मौत, डाॅक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप, हंगामा

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत एक अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला दारोगा की मौत के बाद हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान बरती लापरवाही के कारण ही महिला दारोगा की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बीना धीमान (52) पत्नी अशोक कुमार निवासी मांडूवाला, झाझरा स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन में अवर उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थीं। उन्हें गर्भाशय से संबंधित समस्या थी, जिसे लेकर उन्हें बीती पांच अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह अप्रैल को उनका ऑपरेशन हुआ। मृतका के देवर और ग्राम सभा मांडूवाला के प्रधान सुदेश कुमार धीमान ने बताया कि ऑपरेशन से पूर्व सभी जांचें की गई। जिसमें सबकुछ सामान्य था, जिसके बाद ही ऑपरेशन किया गया। मंगलवार की दोपहर दो बजे तक उनकी भाभी का स्वास्थ्य ठीक था। शाम को करीब 4ः45 बजे डॉक्टर ने उन्हें सूचना दी गई कि उनकी भाभी की मृत्यु हो चुकी है। यह सुनकर उनके और परिजनों के होश उड़ गए। परिजन शव को देख बिलख-बिलख कर रोने लगे।
आरोप है कि अस्पताल की ओर से लापरवाही की गई। उन्होंने डॉक्टरों पर सही उपचार न करने का आरोप लगाया। कहा जब उन्होंने उपचार से संबंधित फाइल मांगी तो डॉक्टर उसे छिपाने लगे। कहा कि अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर कार्रवाई की जाए। वहीं थाना प्रभारी प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि परिजनों ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखा जाएगा। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर रही है।

Related posts

सभी के प्रयासों से बनेगा उत्तराखण्ड श्रेष्ठ राज्यः सीएम पुष्कर सिंह धामी

Anup Dhoundiyal

एक्लवयंस ने चतुर्थ ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

लापता परिवार के लिए मदद की गुहार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment