उत्तरप्रदेश

तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर लघु सचिवालय पहुंचे बांधवासी।

पानीपत- जिला के गांव बांध वासी कुछ ग्रामीण आज उपायुक्त को शिकायत देकर गांव के काले वाले तालाब से अवैध कब्जे हटवाने व कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। डीसी ने एसडीएम को शिकायत मार्क कर दी। वहीं एसडीएम ने समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया है। यहां लघु सचिवालय में उपायुक्त डा.चन्द्र शेखर खरे से मिलने पहुंचे गांव बांध के ग्रामीणों ने बताया कि वह दलित समुदाय से संबंध रखते हैं। उनके साथ-साथ आधे गांव का गंदा पानी व बरसात का पानी गांव के काले वाले तालाब में जाता है। पिछले कुछ समय से इस पर गांव के कुछ दबंगों ने मिट्टी डालकर कब्जा करना शुरू कर दिया है। कुछ ने तो मकान तक बना लिये हैं। ग्रामीणों को कहना है कि यही हाल रहा तो पूरे तालाब पर ही अवैध कब्जा हो जाएगा तथा गांव के गंदे पानी व बरसात के पानी की निकासी कहीं नहीं हो पाएगी। जिससे गांव में गंदा पानी खड़ा होगा तथा बिमारियां फैलेंगी। इसलिए उपायुक्त से मिलकर गांव के तालाब से अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर यहां पहुंचे थे। उपायुक्त ने शिकायत एसडीएम विवेक चौधरी को मार्क कर उनसे मिलने को कहा था। वह एसडीएम से मिले तो उन्होंने इस समस्या का शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर विनोद, कृष्ण, संजय, सागर, दिनेश, जयबीर, जसा, रणजीत, सतपाल, अजमेर, रोहित, सुभाष, राममेहर व मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। रिपोर्ट- विनोद पांचाल

Related posts

आंगनवाडी कार्यकत्रियां का धरना 56 दिन से जारी

News Admin

बाल गुरू की प्रतीक्षा समाप्त, शनिवार को होगी पाठकों को समर्पित

News Admin

शीत हवाओं का प्रकोप लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त

News Admin

Leave a Comment