News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सपत्नीक अपने पैतृक गांव में किया मतदान

श्रीनगर/पौड़ी गढ़वाल। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज पौड़ी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू ब्लॉक स्थितअपने पैतृक गांव नौगांव में मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
डॉ. धन सिंह रावत ने आज सुबह अपने पैतृक गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव, खिर्सू पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। उनके साथ ही उनकी धर्मपत्नी डॉ दीपा रावत ने भी गांव के बूथ पर मतदान किया। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने पहली बार वोट करने वाले युवाओं से अपील की कि वह मजबूत लोकतंत्र की आवाज़ बनने के लिये अवश्य मतदान करें। डॉ रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और प्रत्येक मतदाता को वोट जरूर डालना चाहिए और यह हमारी मौलिक जिम्मेदारी भी है। मतदान के उपरांत डॉ0 रावत ने खिर्सू और पैठाणी में गांववासियों से मिलकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया, साथ ही आम लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना।

Related posts

भाजपा नेता विनय गोयल ने की झंडे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की कोविड टेस्ट अनिवार्य करने की मांग

Anup Dhoundiyal

मतदान कार्मिकों का प्रथम रेन्डमाइजेशन किया गया      

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment