News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कांग्रेस भवन में हनुमान जयंती पर किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय वॉर रूम में पहुंचकर वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी को बुके देकर धन्यवाद दिया साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक कार्यकर्ता जिन्होंने संसाधन विहीन परिस्थिति में मजबूती से कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ खड़े रहे उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय परिसर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो जुमले चुनाव के दौरान जनता के बीच में छोडे थे वह आज भी धरातल पर नहीं उतर पाए हैं, भाजपा ने जो सपने प्रदेश की जनता को दिखाए थे वह सपना ही बनकर रह गया है हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया था कि जिस दिन मतदान होगा वह देश से भाजपा की सरकार उखाड़ फैंकने का काम करेंगी और निश्चित ही 04 जून को जो जनादेश होगा वह कांग्रेस के पक्ष में होगा, और भाजपा देश की जनता भाजपा को संसद से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
इस अवसर पर नवीन जोशी ने कहा कि आज पूरे देश के अन्दर भारतीय जनता पार्टी ने साम्प्रदायिकता का जहर घोलकर समाज को बांटने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि वॉर रूम के सभी पदाधिकारी, एवं कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा, उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा अग्निवीर, महंगाई, बेरोजगारी जैसी नीतियों से युवाओं और जनता को छला हैं, इन तमाम मुद्दों को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मजबूती के साथ जनता के सामने उजागर किया, जोशी ने कहा निश्चित ही कांग्रेस 04 जून को सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, शीशपाल सिंह बिष्ट, गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविंदर सिंह गोगी, नरेशानन्द नौटियाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, मोहन काला, आशीष नौटियाल, देवेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह गडिया, सुलेमान अली, नजमा खान, सुनीता प्रकाश, डॉ0 प्रतिमा सिंह, सोनिया आनन्द, दिनेश कौशल, पुष्पा पंवार, अनुराधा तिवारी, पूनम कण्डारी, निधि नेगी, गिरीश भद्री, आदर्श सूद, अनुप कपूर, गिरिराज हिन्दवाण, सूरज क्षेत्री, गुल मोहम्मद आदि मौजूद रहें।

Related posts

सीएम ने खटीमा में क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं

Anup Dhoundiyal

महाराज ने किया माता राजराजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ का लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

वेतन सहित वेतन भत्तों से भी 30 प्रतिशत की कटौती सहमति पत्र विस स्पीकर को सौंपा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment