News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का शातिर नशा तस्कर

हरिद्वार। जिले के पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 500 (ब्यूप्रेनोर्फिन) नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना पिरान कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेहवड पुल के पास नहर पटरी से मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी 313 गली नंबर 5 महमूदपुर निकट मदीना एरिया सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को भी बुलाया। उनके द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन की पुष्टि की गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।  साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है। अब पुलिस आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी, जहां से उसको जेल भेजा जाएगा।

Related posts

संजय झील के सौंदर्यीकरण को लेकर स्पीकर अग्रवाल ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Anup Dhoundiyal

जनसुनवाई कार्यक्रम में सीडीओ ने सुनीं जनशिकायतें, 97 शिकायतें हुईं दर्ज

Anup Dhoundiyal

सभी चिन्हित वेंडर्स को दीवाली से पहले ऋण आवंटित करेंः सीएस

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment