News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, उपराष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने महेंद्र भट्ट समेत कई नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई। महेंद्र भट्ट उत्तइस मौके पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। महेंद्र भट्ट वर्तमान में उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। बीजेपी ने उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए महेंद्र भट्ट के नाम के ऐलान कर सबको चैंका दिया था। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। बीती 15 फरवरी को ही महेंद्र भट्ट ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।
बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं। इसी साल फरवरी में उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद बीजेपी ने उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट को राज्यसभा भेजा है। वहीं अनिल बलूनी को लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा। इसी सीट पर बीती 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है। जिसका परिणाम चार जून को आएगा।

Related posts

मानस खंड को लेकर पीएम के ट्वीट और दुनिया मे उत्सुकता का मतलब प्रयास सफलः महेंद्र भट्ट

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य मंत्री व मेयर ने किया हास्पिटल का उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment