News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय युवक व युवती बहे, रेस्क्यू अभियान जारी

ऋषिकेश। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते समय एक युवक व एक युवती तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।
लक्ष्मण झूला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दिल्ली से आठ लोगों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। ये सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाने गए थे। इस दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवती नेहा पुत्री (29) शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और युवक साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, एक लड़की साक्षी कुमारी (29) पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा पानी के बहाव में आने से बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उनके साथ जो लोग थे उनमें चाहत (27) पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा, अंकुर आनंद (29) पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर, श्रेया (17) पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा, नमन(19) पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा, अनुप्रिया (20) पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Related posts

सुनील ध्यानी को यूकेडी केंद्रीय मिडिया प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई

Anup Dhoundiyal

थराली में ठेकेदारों का धरना समाप्त  

Anup Dhoundiyal

धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटाकर सहकारिता व विधानसभा भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच हो

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment