News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सुनील ध्यानी को यूकेडी केंद्रीय मिडिया प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने दल के मिडिया को मजबूत करने हेतु दल के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी सुनील ध्यानी को केंद्रीय मिडिया प्रभारी का अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही प्रांजल नौडियाल को केंद्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी।
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री कठैत ने कहा की 18 व 19 दिसम्बर 2023 को दल की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दल ठोस निर्णय लेकर आगामी चुनाओं से लेकर दल के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जायेगी। बूथ लेवल को मजबूती के लिए मेरा बूथ मेरा संकल्प का नारा लेकर सभी को चलना होगा। प्रत्येक पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ की जिम्मेदारी लेनी होंगी व कोई भी चुनाव हो उसके पश्चात् बूथ लेवल पर मिले मतों के आधार पर दल पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्त्ता का विश्लेषण करेगा। संगठन की मजबूती के लिए ठोस निर्णय लिए जायेंगे, तथा शक्ति के साथ लागू किया जायेगा। दल राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैण,सशक्त भू कानून और मूलनिवास को लेकर मुखर रहेगा। जन मुद्दों एवं जन समस्याओं के निराकरण हेतु दल अपने कार्यकर्मो व आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाएगा।

Related posts

बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल से हैरतअंगेज करतबों का किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

दुष्कर्म मामले में सजायाफ्ता आशाराम बापू को हाईकोर्ट से फिर बड़ा झटका

News Admin

तिमली धर्मावाला के जंगलों में पुलिस व यू.पी. के बदमाशों के बीच हुई मुठभेड

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment