News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सरस्वती विहार में रामलीला का शुभारंभ

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के तत्वावधान में भव्य रामलीला का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस में समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट सचिव गजेंद्र भंडारी, पार्षद विमल उनियाल, पूर्व अध्यक्ष बीपी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके रामलीला का शुभारंभ किया गया।
प्रथम दिवस में श्रवण कुमार नाटक, रावण और कुंभकरण की तपस्या के साथ प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ। रामलीला के बीच-बीच में उपस्थित मातृशक्ति द्वारा अपने कार्यक्रम भी दिए गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान, उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, मूर्ति राम बिजलवान,मंगल सिंह कुटी, आचार्य सुशांत जोशी, जयप्रकाश सेमवाल, गिरीश चंद ड्यूडी, जयपाल सिंह बर्तवाल, सी एम पुरोहित, गोविंद सिंह मेहर, बीना असवाल, संगीता सेमवाल, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, रेखा डंगवाल, कुसुम पटवाल, राजेश्वरी नेगी, आशीष गुसाई, मंजू सेमवाल, सोना राणा, उमा चैहान, विद्या भंडारी, पुष्पा ममगाईं, गब्बर सिंह कैंतुरा आदि उपस्थित थे।

Related posts

विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड में डीपी यादव बरी

Anup Dhoundiyal

कुंजा बहादुरपुर के वीर शहीदों का जिक्र किये बिना भारत का इतिहास अधूराः वैंकया नायडू   

Anup Dhoundiyal

वो कैसा हिन्दू जो गाय को माता नहीं मानता होः शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment