उत्तरप्रदेश

रालोद छात्र संघ ने की चुनाव कराये जाने की मांग

शामली। रालोद छात्र संघ के पदाधिकारियों ने छात्र संघ का चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए शहर के आरके पीजी कालेज गेट पर जमकर हंगामा किया। उन्होने चुनाव की तिथि घोषित न किए जाने पर कालेज गेट पर तालाबंदी करते हुए आन्दोलन जारी रखेग जाने की चेतावनी दी है।
बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल छात्र संघ के पदाधिकारियों ने छात्र नेता मयंक बालियान के नेतृत्व में शहर के आरके पीजी कालेज गेट पर छात्र संघ का चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने छात्र संघ के चुनाव की तिथि घोषित न किये जाने से कालेज गेट पर तालाबंदी की। उन्होने कहा कि विश्व विद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे है, लेकिन कालेज छात्र संघ के चुनाव की तिथि घोषित नही कर रहा है, जिससे छात्रों के अधिकारों के अधिकारियों का हनन हो रहा है।
उन्होने सीघ्र छात्र संघ के चुनाव न कराये जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विशाल चौधरी, गौरव कसेरवा, जितेन्द्र चौहान, आसिफ चौहान, आकाश लपराना, मयंक बालियान, प्रीक्षित भारद्वाज आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट-नदीम अहमद

Related posts

प्रधानमंत्री की नीति और विकास की जीत है गुजरात-हिमाचल प्रदेश : संजना वत्स

News Admin

तीन दिवसीय बेडमिन्टन टूनामेन्ट पारितोषिक वितरण समारोह

News Admin

शामली वाहन चेकिंग अभियान

News Admin

Leave a Comment