शामली। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिह ने कहा कि गांव में चारागाहों की बाउंड्री बनवायें ग्राम प्रधान कार्य योजना ग्राम योजना ग्राम निधि से बनाकर तार खिचवायें ताकि बछडों से फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सकें। उन्होने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने के लिए मिल अधिकारियों पर दबाव बनाये जाने के निर्देश दिए है।
बुधवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना। मौके पर किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान तथा आवारा पशुओं से हो रही किसानों की फसलों के नुकसान को प्रमुखता से उठाया। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वह पशुपालन मुर्गी पालन उन्नति खेती हेतु साशन की योजनाओं का लाभ उठाये। किसान दिवस में किसान यूनियन के प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने गन्ना भुगतान कराने की मांग की तथा पप्पू मलिक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा बछडे फसलो को बर्बाद कर रहे है जिसके लिए बछडों को रोकने के लिए उचित व्यवस्था की जाये। ताकि फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सके। जगवीर जी ने ग्रामीण क्षत्रों में बिजली के जर्जर तारों का बदलवाने की मांग की। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी रेणु तिवारी प्रभागीय निदेशक वन उपकृषि निदेशक रामवीर कटारा जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती जिला कृषि अधिकारी हरि शंकर जयदेव मलिक सतेन्द्र देशववाल पप्पू मलिक आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट-नदीम अहमद
previous post