News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और सामान चोरी

हल्द्वानी। चोरों ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और भारी मात्रा में सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर निवासी मुस्तकीम की उजाला नगर नाले के पास राजा भाई किराना स्टोर के नाम से दुकान है। सामान्य दिनों की तरह बीती रात भी दुकान बंद थी। जब रविवार सुबह मुस्तकीम दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और गल्ले में रखी 60,000 रुपए की नकदी सहित अन्य सामान दुकान से गायब था। दुकानदार मुस्तकीम ने चोरी के संबंध में बनभूलपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से सिगरेट की डिब्बी सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। साथ ही दुकान के पीछे बने चावल के गोदाम का भी चोरी ने ताला तोड़ा है। इस बाबत बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

सीएम ने हैस्को गाँव शुक्लापुर में प्रकृति के संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी ने राज्यपाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

सीएम ने किया ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment