हरियाणा

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का धरना-प्रदर्शन

पानीपत- अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन द्वारा आज केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर लघु सचिवालय में धरना-प्रदर्शन किया गया तथा उपायुक्त को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। उपायुक्त ने शीघ्र ज्ञापन को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचाने की बात कही। लघु सचिवालय में धरने पर बैठे यूनियन कार्याकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र ने कहा कि मौजूदा समय में खेत मजदूरों की हालात दयनीय है। बेरोजगारी के चलते उनके सामने परिवार के लिए रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए आज यह प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त डा.चन्द्रशेखर खरे को सौंपा गया है ताकि खेत मजदूरों की हालात में सुधार आ सके। ज्ञापन में मांग की गई है कि खेत मजदूरों का या तो काम दो या बेरोजगारी भत्ता दो, मनरेगा की मजदूरी 300 से बढ़ाकर 500 रूपये की जाए, मनरेगा का आडिट कराया जाए, बिना शर्त श्रम कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत करो, राशन मिलने की गारंटी दो, मकान के लिए पीएवाई/आईएवाई के तहत किस्ते जारी करो, जिन्हें नहीं मिले उन्हें प्लाट अलाट किए जाएं, कृषि योग्य पंचायती भूमि में आरक्षित पट्टी को खेती करने वाले असल पात्रों को दो, पैंशन के लिए लाईन से छुटकारा दिलाए जाए व पशु पालको व उनके कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करो आदि प्रमुख हैं। इस अवसर पर दयानन्द पंवार एडवोकेट, अंग्रेज सिंह, रामकिशन आर्य, ओमपाल, धर्मसिंह रोहतास सतीश व लीलूराम ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। रिपोर्ट- विनोद पांचाल

Related posts

फैक्टरी में पति के मौत, फैक्टरी मालिकों पर हत्या का आरोप

News Admin

सीएम धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर लिया फीडबैक

Anup Dhoundiyal

एंजेल प्राइम माल में बने अवैध बेंकेट हाल को सील करवाने की मांग

News Admin

Leave a Comment