हरियाणा

एंजेल प्राइम माल में बने अवैध बेंकेट हाल को सील करवाने की मांग

पानीपत – हुडा सेक्टर 11 स्थित एंजेल प्राइम माल में बने अवैध बेंकेट हाल को सील करवाने की मांग को लेकर आज पूर्व मेयर एवं निगम पार्षद सरदार भूपेंद्र सिंह ने भाजपा जिला प्रधान प्रमोद विज को ज्ञापन सौंपते हुए बेंकेट हाल को तुरंत प्रभाव से सील करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब जिला प्रशासन इस बेंकेट हाल को अवैध और लोगों के जीवन को खतरा मान कर सील सील करने के आदेश तक दे चुका है तो फि र ऐसा क्या कारण रहा कि सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे एंजेल माल मालिक के लिए इतना कैसे दयावान बन गया कि कल तक लोगों की सुरक्षा को खतरा मान रहे अधिकारी अब सील करने के नाम पर बहाने तलाश रहे हैं। श्री सिंह ने कि जिला प्रशासन की इस कारवाई से पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और सरकार की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी हैरानी क्या हो सकती है कि प्रशासन के पास इस माल के सभी अवैध निर्माणों से सरकार की हुई करोड के नुकसान की जानकारी और लगभग 13 करोड़ निगम का टेक्स बकाया है लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन ऐसे लोगों को जो सरकार को लूट रहे की तरफ दारी करने में लगा है। पूर्व मेयर ने कहा कि अगर प्रशासन इस अवैध बेंकेट हाल को सील नहीं करता तो वो 30 दिसम्बर को मुख्यमंत्री को प्रशासन द्वारा दिये गए पुख्ता प्रमाणों के साथ हुडा सेक्टट 11 वासियों को साथ लेकर इस भ्रष्टाचार से पर्दा उठायेंगे। वहीं प्रमोद विज ने उन्हें आश्वासन दिया की इस मामले पर अधिकारियों से बात कर समाधान कराया जाएगा। रिपोर्ट- विनोद पांचाल

Related posts

फैक्टरी में पति के मौत, फैक्टरी मालिकों पर हत्या का आरोप

News Admin

प्राचार्य जय गोपाल आर्य ने अध्यापकों की बैठक को किया संबोधित

News Admin

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का धरना-प्रदर्शन

News Admin

Leave a Comment