News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एमडीडीए उपाध्यक्ष ने पैसिफिक गोल्फ स्टेट व अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में किया रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का निरीक्षण

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी द्वारा शहर में पैसिफिक गोल्फ एस्टेट सहित विभिन्न आवासीय परियोजनाओं में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रावधान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर मानक पूरे नहीं मिलने पर उनके द्वारा एक सप्ताह में सुधार के निर्देश दिए गए।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने क्षेत्रीय अभियंताओं के साथ शहर में अवस्थित हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ एस्टेट व अन्य में उनके द्वारा मौके पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान तो किया गया है लेकिन मानकों के अनुरूप संचालन नहीं किया जा रहा था। इस पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने क्षेत्रीय अभियंताओं को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में सभी में मानकों के अनुसार सुधार सुनिश्चित किया जाए। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्षा जल संग्रहण के प्रावधान का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई अन्य इसका पालन नहीं कर रहा है, उस पर प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूजल के रिचार्ज के लिए वर्षा जल संग्रहण को अपनाना बहुत आवश्यक है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

पीपीपी मॉडल पर मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन थापना को टेंडर प्रक्रिया शुरू

Anup Dhoundiyal

भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का जन्मदिन भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment