News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

वृक्षों के संरक्षण की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमी सड़कों पर उतरे

देहरादून। इन दिनों वृक्षों के संरक्षण पर एक बड़ी मुहिम चल रही है। यह मुहिम दिलाराम रोड से मुख्यमंत्री आवास तक सड़क के चौड़ीकरण को लेकर है। उत्तराखंड वन विभाग द्वारा कुछ क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए कटने वाले पेड़ों का चिन्हीकरण किया गया है, इसमें अब तक 244 पेड़ चिन्हित हो चुके हैं। इन्हीं पेड़ों को बचाने के लिए अब पर्यावरण प्रेमी सड़कों पर आ चुके हैं और एक बड़ी मुहिम खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दिलाराम रोड से सेंट्रियो मॉल तक मार्च निकाला। इस दौरान नुक्कड़ नाटक से लेकर कई गीतों के जरिए राज्य सरकार को संदेश देने की कोशिश की गई। पर्यावरण प्रेमियों ने इससे पहले देहरादून में ही पेयजल परियोजना के लिए खलंगा में कटने वाले पेड़ों के लिए भी मुहिम छेड़ी थी, जो सफल हो गई है और सरकार ने बैक फुट पर आकर अब इस परियोजना के लिए दूसरी जगह को चिन्हित कर लिया है। उधर अब शहर के बीचो-बीच 244 पेड़ काटने की खबर के बाद पर्यावरण प्रेमी सरकार के इस कदम के खिलाफ खड़े हो गए हैं। एक तरफ पर्यावरण प्रेमी मार्च निकाल रहे थे तो दूसरी तरफ इसी सड़क पर भाजपा नेताओं द्वारा ऐसे कई पोस्टर लगाए गए थे, जो इस मार्च के ठीक उलट थे। इन पोस्टर्स में मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए जानकारी दी गई थी कि पेड़ों को ना काटे जाने के लिए सीएम धामी के आदेश पर जीओ जारी कर दिया गया है।

Related posts

उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति व लोक परम्पराओं का जीवन्त दर्शन है देव डोलियांः ऋतु खण्डूड़ी भूषण

Anup Dhoundiyal

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शुरू की शीतकालीन चारधाम यात्रा

Anup Dhoundiyal

पुलिसकर्मियों के एसीपी मामले को मोर्चा ने उठाया सीएम के प्रमुख सलाहकार के समक्ष  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment