News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

रुड़की। सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
शनिवार देर रात  सोनाली पुल के ऊपर रणपुरा जोरासी गांव के पास एक कार में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन रुड़की को मिली थी। सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद टीम ने आग की लपटों से घिरी कार को फायर यूनिट द्वारा हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इसी के साथ टीम द्वारा कार के पेट्रोल टैंक को फटने से भी बचा लिया। वहीं घटना मुख्य मार्ग पर घटी। ऐसे में टैंक आदि फटने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग से कार 90 फीसदी जल चुकी है।

Related posts

अपने षड़यंत्रकारियों के खिलाफ गोल्ज्यू दरवार में अर्जी लगाए हरदाः चौहान

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने नववर्ष पर प्रदेश वासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

Anup Dhoundiyal

गला रेतकर नाबालिग की हत्या, आरोपी काली नदी में कूदा, तलाश जारी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment