सहारनपुर/गंगोह- नगर में चोरो को बोलबाला एक दिन चार घरो को बनाया निषाना। रोजाना बना रहे किसी न किसी घर को निषाना अब देखना यह है कि पुलिस कब इन चोरो को पकड पाती है।बुधवार को सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी डयूटी पर क्वाटरों में ताले लगाकर चले गए।
अस्पताल में कार्यरत प्रवेश कुमार ध्यानी ने अकेले होने के कारण वहां एक खाना बनाने के लिए महिला रखी हुई है जो रोज खाना बनाकर चली जाती है। बुधवार को जब वह महिला आई तथा उसने चाबी लेकर ताला खोला तो उसने वहां सामान बिखरा देख एक दम चोरी होने का शोर मचा दिया। इसके बाद उस तरफ रहने वाले सभी कर्मचारी आए तथा अपने कमरों के ताले खोल कर देखे। पता लगा कि चोर पिछले दरवाजे को तोड़ कर उनके घरों में घुसे। फार्मासिस्ट प्रवेश ध्यानी ने बताया कि उन्होने आज ही बैंक से चालीस हजार निकाले थे। कुल पचास हजार की नकदी चोर ले गए तथा सारा सामान अस्त-व्यस्त कर गए। इसके अलावा चोर अरशद के मकान से 17 हजार, एएनएम रेश्म के एक हजार व स्टाफ नर्स सरिता के पांच सौ नकद ले गए। केंद्र प्रभारी डा. अनवर अंसारी का कहना है कि अस्पताल के पीछे की दीवार कई जगह से टूटी पड़ी है जिसे ठीक व ऊंचा कराने को विभाग को लिखा गया परन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रिपोर्ट-अरविन्द टेबक
previous post