News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भारी बारिश के चलते बरसाती बीन नदी उफान पर

ऋषिकेश। बैराज चीला मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती बीन नदी भारी बारिश के चलते लगातार उफान पर है। नदी का जलस्तर कभी कम तो कभी बहुत ज्यादा हो रहा है। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन हरिद्वार ऋषिकेश के अलावा कई जगहों के लिए आवागमन करते हैं। यमकेश्वर प्रखंड को भी यही रास्ता ऋषिकेश हरिद्वार से जोड़ता है। नदी के उफान पर आने से वाहन सवार लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। नदी के उफान पर आने के बावजूद लोग मजबूरी में अपनी जान को खतरे में डालते हुए नदी को वाहनों से पार कर रहे हैं। हल्की सी लापरवाही कभी भी वाहन सवारों की जान को खतरे में डाल सकती है। पहले भी कई बार इस नदी में जलस्तर बढ़ने से हादसे हो चुके हैं। पैदल चलने वाले लोग भी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। उत्तराखंड गठन से पहले से ही बीन नदी पर पुल बनाने की मांग चली आ रही है, जो आज तक परवान नहीं चढ़ी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए पुल बनाने की घोषणा की थी। लेकिन निजाम बदलते ही प्रशासन के दफ्तरों में पुल बनाने की फाइल धूल फांक रही है। इस लापरवाही का खामियाजा हर बरसात में हजारों लोगों और पर्यटकों को भुगतना पड़ता है।

Related posts

लोकगायक प्रीतम भरतवाण व कल्पना चौहान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर जमकर झूमे दर्शक  

Anup Dhoundiyal

किशोर उपाध्याय कल से तीन दिवसीय कुमाऊं भ्रमण पर

Anup Dhoundiyal

उच्च न्यायालय परिसर में की गई ई-सेवा केन्द्र की स्थापना 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment