News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अवीवा इंडिया ने उत्‍तराखंड में अपने महत्‍वाकांक्षी प्‍लान ‘‘इंश्‍योरेंस फॉर ऑल” को किया लॉन्‍च  

देहरादून। बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसकी पहुंच का विस्‍तार करने के लिए, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने अवीवा इंडिया लाइफ इंश्‍योरेंस को उत्‍तराखंड राज्‍य में जीवन बीमा के लिए प्रमुख बीमाकर्ता के रूप में नियुक्‍त किया है। अवीवा इंडिया के एमडी और सीईओ असित रथ ने उत्‍तराखंड सरकार की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर उत्‍तराखंड में आईआरडीएआई के लक्ष्‍य 2047 तक सभी के लिए बीमा” को मूर्त रूप देने की रणनीति पर चर्चा की। अवीवा इंडिया पूरे उत्‍तराखंड में बीमा की पहुंच बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है। राज्‍य सरकार, जिला-स्‍तरीय प्रशासन, सामाजिक निकायों, स्‍वयं सहायता समूहों और गेर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करने के जरिये, अवीवा का लक्ष्‍य प्रत्‍येक नागरिक को जीवन बीमा के तहत कवर करना है। कंपनी चालू वित्‍त वर्ष में उत्‍तराखंड में कम से कम 10 प्रतिशत आबादी को कवर करने के लक्ष्‍य के साथ राज्‍यभर में सभी सामाजिक-आर्थिक पृष्‍ठभूमि के लोगों को बीमा कवर प्रदान करने के लिए अपने अभिनव उत्‍पादों की पेशकश करने की योजना बना रही है।
इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए, अवीवा इंडिया अंतिम छोर तक उत्‍पादों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों (ग्राम परिषद) से बीमा वाहकों की भर्ती पर ध्‍यान केंद्रित करेगी। इस साल के अंत तक, अवीवा का लक्ष्‍य उत्‍तराखंड में अपनी टीम का आकार 1700 बीमा वाहक तक बढ़ाने का है, जिसमें महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के लिए महिलाओं को भर्ती करने पर महत्‍वपूर्ण ध्‍यान दिया जाएगा।  यह पहल नवीन और समावेशी बीमा समाधानों के माध्‍यम से उत्‍तराखंड के लोगों के भविष्‍य को सुरक्षित बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शातीहै। ग्राहकों के लिए, अवीवा इंडिया जीवन और स्‍वास्‍थ्‍य बीमा से लेकर रिटायरमेंट प्‍लानिंग तक, उत्‍तराखंड के लोगों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्‍ट रूप से तैयार किए गए उत्‍पाद पेश करता है। स्‍थानीय संगठनों के साथ सहयोग के माध्‍यम से, अवीवा जमीनी स्‍तर पर समाज के साथ जुड़कर बीमा के महत्‍व के बारे में जागरूकता फैलाएगी। अवीवा पॉलिसी से जुड़ी जानकारी, दावा प्रक्रिया और सहायता तक आसान पहुंच के साथ असाधारण ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। असित रथ, एमडी और सीईओ, अवीवा इंडिया ने कहा, “आईआरडीएआई द्वारा उत्‍तराखंड में प्रमुख जीवन बीमाकर्ता के रूप में चुने जाने पर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य सबसे पहले राज्य के 6 जिलों में लोगों को जागरूक कर बीमा से जोड़ना है। अपनी रणनीति के अनुरूप, मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मनोज कुमार वर्मा को अवीवा इंडिया के नेशनल हेड- लीड इंश्‍योरर के रूप में नियुक्‍त किया गया है, जो बीमा की पहुंच और जागरूकता बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हम अपने अभिनव और समावेशी बीमा समाधानों के माध्‍यम से उत्‍तराखंड के लोगों के भविष्‍य को सुरक्षित बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Related posts

केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

हरिद्वार सांसद ने लोगों को दिलाई विकसित राष्ट्र शपथ

Anup Dhoundiyal

मां की हत्या के मामले में कलयुगी नशेड़ी बेटा गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment