News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पौधारोपण के दौरान जीयो टैगिंग करने के डीएम ने दिए निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये की वृक्षा रोपण के दौरान जीयो टैगिंग की जाए तथा वृक्ष के संरक्षण के लिए ट्री गार्ड एवं सुरक्षा दीवार बनाए जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया की तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर वृक्षा रोपण करते हुए इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगमध्नगर पालिका परिसद के प्रसाशकध्उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन वृक्षा रोपण के साथ ही वृक्षों के संरक्षण के लिए व्यवस्थाए बनाई जाए । उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी-अपनी खाली भूमि पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा जिला खान अधिकारी को निर्देशित किया गया की प्रदुषण नियंत्रण के दृष्टीगत वृह्त स्तर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जनपद क्षेत्रांतर्गत अवस्थित उप खनिज भण्डारण स्थलों के पास खाली भूमि वृक्षा रोपण करने केे निर्देश दिए। जिला खान अधिकारी ने अवगत कराया कि अभी तक जनपद अवस्थित उप खनिज भण्डारण स्थलों पर 1500 से अधिक वृक्ष रोपण कर लिये गये है तथा वृक्षा रोपण की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट देहरादून को वृक्षा रोपण की मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली सहित विद्युत, एमडीडीए, सिंचाई, लोनिवि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

प्रजातांत्रिक, लोकतांत्रिक प्रणाली के सूत्रधार थे भगवान परशुरामः पं. रामेश्वर दत्त शर्मा

Anup Dhoundiyal

झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री धामी को लगाया फ्लैग

Anup Dhoundiyal

उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया गोलज्यू महोत्सव का शुभारंभ

News Admin

Leave a Comment