नयी दिल्ली 21 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की पटियाला हाउस स्थित एक विशेष अदालत द्वारा 2जी घोटाला मामले में सभी आरोपियों को आज बरी किये जाने पर सरकार ने कहा है कि इससे कांग्रेस को “ईमानदारी का तमगा” नहीं मिल जाता।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां संसद परिसर में इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा “अदालत का फैसला आने के बाद से ही कांग्रेस नेता ऐसा जता रहे हैं जैसे उन्हें ईमानदारी का तमगा मिल गया हो और अदालत ने उनकी नीति को ईमानदार नीति का प्रमाणपत्र दे दिया हो।” उन्होंने वित्त वर्ष 2007-08 में किये गये 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से लेकर 2016 तक के स्पेक्ट्रम आवंटन के आँकड़े पेश करते हुये यह बताने की कोशिश की कि इससे सरकारी खजाने को कितना नुकसान हुआ है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मानते हैं कि कोई घोटाला हुआ है, श्री जेटली ने कहा कि उन्होंने सारे आँकड़े और तथ्य मीडिया के सामने रख दिये हैं।
उन्होंने कहा कि जाँच तथा अभियोजन एजेंसी अदालत के फैसले का अच्छी तरह अध्ययन करने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगी।
previous post