उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड राजनीतिक

पति ने अपनी ही पत्नी का किया ‘कन्यादान’

देहरादून । आपने पहले शायद ही कहीं सुना होगा कि किसी पति ने अपनी ही पत्नी का कन्यादान किया। लेकिन ये बिल्कुल सच है। आगे की कहानी आपके होश उड़ा देगी।

पुलिस ने एक ऐसे दंपती को गिरफ्तार किया है जिसने ठगी के तौर-तरीकों में बालीवुड की फिल्मों को भी मात दे दी है। पति खुद को अपनी ही पत्नी का इकलौता भाई बताकर मालदार घरों के दूल्हों को ढूंढता। माता-पिता की मौत की बात बताकर पत्नी का कन्यादान करके विदा करता।

दूसरी ओर पत्नी ससुराल जाकर पहली ही रात बीमारी का बहाना बना कर सोने का नाटक करती। नई शादी वाले पति को सुला मौका देख नकदी-जेवर लेकर असली पति संग रफूचक्कर हो जाती। यह जोड़ा मुरादाबाद के अलावा रामपुर, अमरोहा, दिल्ली और हरियाणा में यह गिरोह वारदातें कर चुका है। दंपती जिस गिरोह के लिए ठगी को अंजाम देते थे उसकी सरगना एक महिला बताई गई है जो गायब बताई जा रही है।

एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि पकड़ी गई युवती नाजो (18) देहरादून की मूल निवासी है। दो साल पहले परिवार में झगड़़ा होने पर वह घर से दिल्ली भाग गई थी। वहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। महिला ने उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर अपने साथ मझोला के कांशीराम नगर में ले आई। यहां पर उसने नाजो को प्रीति का नाम दिया और उसे एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी दिलवा दी।

ऐसे बनाती थी अपना शिकार

महिला के घर उसकी बहन का बेटा रोहित आता था, जिससे नाजो उर्फ प्रीति की मुलाकात हुई तो दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद नाजो को पता चला कि रोहित पर सूदखोरों का कर्ज है, जिसे उतारने के लिए उस पर सूदखोर दबाव बनाते हैं।

आरोप है कि रोहित का कर्ज उतारने के लिए महिला ने नाजा को ठगी करने के धंधे में उतार दिया। इसके लिए एक स्क्रिप्ट बनाई गई। जिसके मुताबिक, नाजो उर्फ प्रीति एवं रोहित को भाई-बहन बनने का नाटक करना पड़ता था।

रोहित खुद को प्रीति का इकलौता भाई बताता था। माता-पिता की मौत की बात बताकर वह दूल्हे के घर वालों से न सिर्फ सहानुभूति बटोरता बल्कि शादी में खर्च के नाम पर मोटी रकम भी ले लेता।

शादी के समय पिता की जगह इकलौता भाई बना रोहित अपनी पत्नी कन्यादान भी करता। विदाई के समय आंसू भी बहाता। उधर, शादी के बाद विदा होकर ससुराल गई नई नवेली दुल्हन बनी नाजो रात को बीमार होने का बहाना कर जल्द सो जाती।

सुबह वह खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुरालियों को खिला/पिला देती और वहां से नगदी, जेवर लेकर अपने पति रोहित के साथ भाग निकलती थी। हाल ही में आरोपियों ने मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम जानकपुर निवासी योगेश को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया।

‘पति की जान बचाने को करनी पड़ी शादी’

योगेश ने बताया कि उसकी मां रामवती और भाभी इंद्रावती को शादी के अगले दिन चाय मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वो बेहोश हो गए। इसके बाद रोहित योगेश के घर पहुंचा और वहां से 1.10 लाख कीमत के जेवर और योगेश की बाइक लेकर वह प्रीति के साथ वहां से भाग निकला।

इस संबंध में 12 दिसंबर को योगेश ने प्रीति, रोहित उर्फ  गौरव निवासी गजरौला, ब्रह्मपाल और उसकी पत्नी मुन्नी, जिला अमरोहा, जसवंत निवासी हंडालपुर थाना नखासा जिला संभल के खिलाफ शादी के बहाने धोखाधड़ी करने और माल समेट कर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  आरोप है कि जसवंत और ब्रह्मपाल के जरिए ही मझोला निवासी मौसी ने रोहित का संपर्क योगेश से करवाया था। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में अभी आरोपी महिला सहित कई अन्य लोगों की तलाश है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

‘पति की जान बचाने को करनी पड़ी शादी’
मुरादाबाद। आरोपी युवती का दावा है कि वह बेकसूर है। चार शादियों की कहानी फर्जी है। उसके पति पर कर्ज था, जिसे न उतार पाने पर सूदखोर उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस वजह से उसे पति की जान बचाने के लिए किसान योगेश से दूसरी शादी करनी पड़ी। युवती की मानें तो साजिश कर्ताओं ने बताया था कि उसके ससुराल से भाग जाने के बाद दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन खरीदने के आरोप में फंसने के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएंगे।

पुलिस का दावा, इन लोगों को बनाया गिरोह ने शिकार
पहली शादी रामपुर में रामपुर के हरीशचंद्र भाटिया से हुई।
गजरौला में अरुण नामक युवक से बनाई थी शादी की योजना।
27 अक्टूबर को मैनाठेर के जानकपुर निवासी योगेश से की शादी
हरियाणा में एक युवक से हाल ही में शादी तय की, एडवांस रकम भी ली।

Related posts

कबाड़ियों के गोदामों में छापेमारी, कई चोरी के कटे हुए वाहन बरामद

Anup Dhoundiyal

राष्ट्रीय कवि संगम का समारोह 24 मार्च को

News Admin

घी बनाने के प्लांट पर खाघ सुरक्षा विभाग का छापा,मैन्युफैक्चरिंग होती नहीं मिली

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment