Breaking उत्तराखण्ड

अभी तक 23 हजार से अधिक तीर्थयात्री कर चुके चारधाम के दर्शन

देहरादून। अभी तक 23 हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए चार धाम यात्रा का 1 जुलाई से शुभारंभ हुआ जबकि 25 जुलाई से कुछ प्रावधानों के साथ चार धाम यात्रा सभी के लिए शुरू हुई। चार धाम तीर्थयात्रा हेतु उत्तराखंड से बाहर के तीर्थ यात्री 72 घंटे पूर्व की  इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से प्रमाणित लैब से कोरोना जांच की नैगेटिव रिपोर्ट अथवा क्वारंटीन अवधि का प्रमाण एवं स्वास्थ्य मानको का पालन कर देवस्थानम बोर्ड से ई-पास बनाकर चारधाम यात्रा कर सकेंगे। आज शाम तक उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट से 328 लोगों ने चार धामों हेतु ई -पास बुक कराये हैं। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 95  श्री केदारनाथ धाम के लिए 172श्री गंगोत्री धाम हेतु  25 श्री यमुनोत्री धाम हेतु 36  लोगों ने ई पास बुक कराये है।
आयुक्त गढ़वाल उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने यह जानकारी दी है कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा श्री यमुनोत्री धाम एवं गंगोत्री धाम में न्यासियोंध् हकूकधारियों के सहयोग हेतु देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियोंध्कर्मचारियों की तैनाती की है। उन्होंने कहा कि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड अधिनियम के तहत हक हकूकधारियों के सभी हित सुरक्षित हैं। कहा कि देवस्थानम द्वारा अब प्रदेश से बाहर लोगों को कुछ शर्तों के साथ  चार धाम यात्रा की अनुमति  है। चार धामों में तीर्थयात्रियों को मंदिरों में दर्शन हो रहे है जिसमें किसी तरह का कोई अवरोध नहीं है।

Related posts

पूर्व सीएम हरीश ने त्रिवेन्द्र सरकार पर फिर हमला बोला

Anup Dhoundiyal

रोडवेज कर्मी आठ दिसंबर से करेंगे कार्य बहिष्कार, जानिए क्या है मांगे

News Admin

देहरादून सिटीजन्स फोरम द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग पर सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment