News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कांवड़ यात्री वाहन ने सीओ को टक्कर मारकर किया घायल

हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में बोंगला बाईपास तिराहें पर बाइक सवार कांवड़ यात्री ने सीओ ज्वालापुर को टक्कर मार दी। इस दुर्घअना में सीओ घायल हो गए। कांवड़ मेले के दौरान पुलिस टीम के साथ ड्यूटी दे रहे सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर को हाईवे पर दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहे बाइक सवार कांवड़ यात्री ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वह तेजी से बाइक चला कर फरार हो गया। घायल होने पर आनन- फानन में एम्बुलेंस बुला कर सीओ को देहरादून के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जहां उनकी हालत फिल्हाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related posts

रसोई गैस की ऑनलाइन बुकिंग में उपभोक्ताओं को रियायत, पढ़िए पूरी खबर

News Admin

सचिवालय में बापू व शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Anup Dhoundiyal

विधायक जोशी ने पर्यावरण मित्रों को पुरुस्कृत किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment