सहारनपुर/गंगोह- मौसम ने फिर करवट ले ली। सुबह सवेरे ही घना कोहरा छा जाने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और चालकों को दिन में ही लाइटें जलानी पड़ी।
पिछले कई दिन से मौसम फिर अंगड़ाई ले रहा है। पिछले दस दिन से लगातार बढ़ रही ठंड ने गरीब लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। दिन में धूप निकलने से राहत मिली हालांकि तेज ठंडी हवा ने परेशान किए रखा। शाम होते ही फिर से ठंडक बढ़ गई। मौसम का उलट फेर बीमारियों को भी न्यौता दे रहा हे। मौसम के बदलाव से दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। गरम कपड़ा विक्रेताओं के अलावा अन्य की दुकानदारी पर फर्क पड़ गया है और शाम होते ही बाजार बंद हो जाते हैं। गुरुवार को सुबह के समय मौसम ने रंग बदल लिया। सुबह सवेरे ही लोग जब घरों से घूमने निकले तो उन्हें घने कोहरे से दो-चार होना पड़ा। इस कारण सडक पर चलने वाले वाहनों के चालकों को चंद कदम पर भी कुछ नजर आना बंद हो गया। इस कारण उन्हें लाइट जलाकर चलना पड़ा। नगरपालिका द्वारा इस समय अलाव भी जलाए जा रहे हैं लेकिन लकडियां बहुत कम होने तथा स्थान भी सीमित होने के कारण इसका लाभ गरीब व्यक्ति को नहीं मिल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि मौसम में एक बार फिर कुछ न कुछ परिवर्तन हो सकता है। रिपोर्ट -अरविन्द टेबक
previous post