उत्तरप्रदेश

शराबी पति ने गर्भवती पत्नी को मारपीटकर किया घायल

शामली। शराबी पति ने चार माह की गर्भवती पत्नी को मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की दौरान विवाहिता के पेट में चार माह के बच्चे की मौत हो गई। महिला को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया।
कैराना क्षेत्र के मौहल्ला अफगानान निवासी सलीम ने अपनी पुत्री हीना की शादी करीब चार माह पूर्व कैराना के ही घोंसाचुग्गी निवासी मुज्जमिल के साथ की थी। आरोप है कि मुज्जमिल शराबी किस्म का व्यक्ति है जो आये दिन हीना के साथ मारपीट करता है। बताया जाता है कि गत मंगलवार को भी मुज्जमिल ने शराब के नशे में धुत होकर मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी हीना की लाडी डंडों से जमकर पिटाई की। लात घूसे बजाने से विवाहिता के पेट में चार माह के बच्चे की भी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची विवाहिता के परिजनों ने महिला को गुरूवार को गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण उसको मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया। पीडिता ने मामले में कैराना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। रिपोर्ट- नदीम अहमद

Related posts

पति ने अपनी ही पत्नी का किया ‘कन्यादान’

News Admin

सोनी हत्याकाण्ड में धायक तेजेन्द्र निर्वाल कडी कार्यवाही का आश्वसन

News Admin

बच्चों को जर्सी, मोजे तथा जूते वितरित

News Admin

Leave a Comment