News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स समिति ने मनाया तीजोत्सव

देहरादून। तीज पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में तीजोत्सव वेदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स समिति द्वारा शुक्रवार को सुभाष रोड के एक होटल में मनाया गया। संचालिका नलिनी तनेजा जो कि वीआईपी समिति की हैड है पंजाबी महासभा की जिला प्रभारी है। वह एक बहुत ही जानी-मानी इवेंट कंपनी जो की इवेंटस करती आई है पिछले 12 साल से इसमें साथ दिया मिनी मरवा सनी दून डॉ. मान,नेहा चैधरी, विक्रम आदित्य सिंह एवम देव अरोड़ा।
विशिष्ट अतिथि रहे सविता कपूर,मोंटी कोंहली,संतोख नगापल,मीनुंगोयल चैधरी, राखी अग्रवाल, इंदु त्यागी,ललिता कोटिया,ऋतु मित्रा,सीमा ईसार,ललित मोहन शर्मा,पी एस कोचर ,राजीव चटर्जी आदि। नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति मनभावन गानों पर की गई जिसमें मोनिका कठपालिया दिव्या सोनी नाविका कुंवर रंजना शर्मा शगुन इत्यादि ने भाग लिया। शारदा सिमरन अयूबी रेनू कुवर गीता अनुराधा हांडा डॉक्टर दीप्ति अरोरा बेनीवाल सीमा वर्मा जी 56 भोग शाइन केक आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

उत्तराखंड के बहुआयामी पर्यटन और उपलब्धियों को अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में साझा करेगा पीआरएसआई

Anup Dhoundiyal

“कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं” : योगी

News Admin

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड की ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी को कनाडा में दी पहचान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment