News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अपने प्रियजनों की याद में बनाए गए जल कुंड

देहरादून। कल के लिए जल अभियान से लोग धीरे धीरे जुड़ रहे हंै। अभियान से प्रेरित होकर मातली निवासी प्रज्वल उनियाल ने अपने पिताजी स्व. संदीप उनियाल प्रज्ञान की स्मृति कोटियाल गांव से लगे जंगल में 10 कच्चे तालाबों का निर्माण किया है। इसी के साथ प्रधान कविता भट्ट के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोटियाल गांव की 30 महिलाओं ने एक एक जल कुंड अपने प्रियजनों की याद में बनाए।
कोटियाल गांव की महिलाओं के द्वारा प्रियजनों की याद में बनाए गए एवं बनाए जाने वाले जल कुंड को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। अच्छे जल कुंड बनाने और उसको मेंटेन रखने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। जल कुंड बनाने वाली महिलाओं में कविता भट्ट, उर्मिला राणा, वंदना राणा, आशा राणा, विजय लक्ष्मी उनियाल, हंस देइ, सरस्वती पंवार, केशर, राजमणि, राखी राणा, कल्पना ठाकुर आदि शाामिल रहे।कल के लिए जल अभियान के प्रणेता एवं उत्तराखंड में जल संरक्षण के ब्रांड एंबेसडर द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भावनात्मक रूप से जल संरक्षण अभियान से जोड़ा जा रहा है, राज्य भर में अनेकों स्थान पर लोग अपने प्रियजनों की याद में श्रमदान कर जल कुंड बना रहे हैं।

Related posts

भारतीय सेना को मिले 491 युवा सैन्य अफसर, 34 विदेशी कैडेट भी हुए पासआउट

News Admin

मसूरी में मूसलाधार बारिश से आफत, जेपी बैंड के पास आया भारी मलबा, रोड हुई बंद

Anup Dhoundiyal

देवभूमि में मौसम ने बिगाड़ा सियासी मिजाज, कार्यक्रमों में करना पड़ा बदलाव

News Admin

Leave a Comment