News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

’राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं

देहरादून। रविवार को राजभवन में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) को राखी बांधी और उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। राज्यपाल ने सभी ब्रह्माकुमारी को रक्षाबंधन की बधाई  दी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और पवित्र बंधन के त्योहार के साथ-साथ मातृशक्ति के सम्मान का भी पर्व है। उन्होंने कहा कि स्नेह और विश्वास के प्रतीक के रूप में यह त्योहार सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे को भी बढ़ाता है। भाई-बहन के बीच का यह बंधन हमारे जीवन को अधिक खुशहाल और सार्थक बनाता है।
उन्होंने महिलाओं को रक्षाबन्धन की विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा है कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। राज्यपाल कहा कि हमें महिला सशक्तीकरण और उनकी प्रगति की दिशा में मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर और ब्रह्माकुमारी मंजू, शीला,मीना, आरती, सोनिया एवं शालू मौजूद रहीं।

Related posts

दो दिवसीय अंतरिक्ष और खगोलशास्त्र कार्यशाला आयोजित

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड की झांकी के कलाकारों को सीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Anup Dhoundiyal

नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की देहरादून जनपद इकाई का चुनाव दो मई को

News Admin

Leave a Comment