देहरादून। नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश महामंत्री निशीथ सकलानी (वरिष्ठ पत्रकार) ने देहरादून से जुड़े समस्त सदस्यों को सूचित किया है प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर *नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, की जनपद इकाई-देहरादून के चुनाव दिनांक 2 मई 2018 को अप्राह्न 2:30* पर होना निर्धारित हुए हैं. इसलिए यूनियन के सभी पूर्व सदस्य अपनी सदस्यता का नवीनीकरण दिनांक *25 अप्रैल 2018* तक अवश्य करवा लें. साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि यूनियन की एक *आवश्यक बैठक 26 अप्रैल 2018, अप्राह्न 3:00 बजे* विश्व संवाद केन्द्र, नारायणमुनि भवन, 16-A, राजपुर रोड़, देहरादून. पर आयोजित की गई है. सभी पूर्व व नवीन सदस्यों की उपस्थिति बैठक में अनिवार्य है. यदि कोई सदस्य किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक सदस्यता/ नवीनीकरण नहीं करवा पाया तो वह उक्त बैठक में सदस्यता लेकर शुल्क जमा करवा सकता है. ऐसे सदस्य जिनका निर्धारित तिथि तक सदस्ता/ नवीनीकरण नहीं हुआ होगा वह चुनाव में भाग नहीं ले सकते. नई सदस्यता एवं नवीनीकरण हेतु सम्पर्क करें: *सुभाष कुमार, सदस्यता प्रभारी,* नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, देहरादून।