उत्तराखण्ड

नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की देहरादून जनपद इकाई का चुनाव दो मई को

देहरादून। नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश महामंत्री निशीथ सकलानी (वरिष्ठ पत्रकार) ने देहरादून से जुड़े समस्त सदस्यों को सूचित किया है प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर *नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, की जनपद इकाई-देहरादून के चुनाव दिनांक 2 मई 2018 को अप्राह्न 2:30* पर होना निर्धारित हुए हैं. इसलिए यूनियन के सभी पूर्व सदस्य अपनी सदस्यता का नवीनीकरण दिनांक *25 अप्रैल 2018* तक अवश्य करवा लें. साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि यूनियन की एक *आवश्यक बैठक 26 अप्रैल 2018, अप्राह्न 3:00 बजे* विश्व संवाद केन्द्र, नारायणमुनि भवन, 16-A, राजपुर रोड़, देहरादून. पर आयोजित की गई है. सभी पूर्व व नवीन सदस्यों की उपस्थिति बैठक में अनिवार्य है. यदि कोई सदस्य किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक सदस्यता/ नवीनीकरण नहीं करवा पाया तो वह उक्त बैठक में सदस्यता लेकर शुल्क जमा करवा सकता है. ऐसे सदस्य जिनका निर्धारित तिथि तक सदस्ता/ नवीनीकरण नहीं हुआ होगा वह चुनाव में भाग नहीं ले सकते. नई सदस्यता एवं नवीनीकरण हेतु सम्पर्क करें: *सुभाष कुमार, सदस्यता प्रभारी,* नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, देहरादून।

Related posts

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

Anup Dhoundiyal

लापता छात्राओं का अब तक सुराग नहीं

Anup Dhoundiyal

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवभूमि में पांच कमल खिलाने का किया आह्वान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment