News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

व्यापार मंडल की आक्रोश रैली 21 अगस्त को

देहरादून। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक बुलाई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय व्यापार मंडल इसका विरोध करता है।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा जिस प्रकार से हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर हमारे मंदिरों को तोड़ा गया है, वो बहुत निंदनीय है। ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की तस्वीर सामने आने के बाद मन विचलित है। ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हो रहे नरसंहार के विरोध में 21 अगस्त बुधवार को गांधी पार्क से कचहरी तक आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। सभी व्यापारियों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हिंदुत्व की शक्ति को प्रदर्शित कर एकता का परिचय दे। इस मौके पर रामगोपाल गोयल, राहुल चैहान, राहुल अग्रवाल, कपिल गुप्ता, अमन गुप्ता, नितिन जैन, मधु जैन, डॉ आदित्य वर्मा, अजय उनियाल, पवन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सीएम करेंगे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Anup Dhoundiyal

सचिवालय के सभी विभागों के लोक सूचना अधिकारियों के लिए सूचना अधिकार कार्यशाला आयोजित

Anup Dhoundiyal

प्रदेश में हासिल करना है शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्यः डा धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment